अपकमिंग टॉप-5 फिल्में, जिनका टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं दर्शक, सालार नहीं जवान नहीं… विदेशी फिल्म है नंबर 1

बीते कुछ दिनों कुछ ऐसी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर आए, जिन्हें देखते ही दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं. अब दर्शकों को इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. लोग सर्च इंजन गूगल पर इन फिल्मों की रिलीज डेट खंगाल रहे हैं. इनमें शाहरुख खान की ‘जवान’ (Jawan) से लेकर सनी देओल की ‘गदर 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं. लेकिन, इनमें बड़ी बात ये है कि इस लिस्ट में टॉप पर कोई बॉलीवुड नहीं बल्कि एक हॉलीवुड फिल्म है.

हाल ही में शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रीव्यू जारी किया गया है, जिसने हर तरफ तहलका मचा दिया है. जवान प्रीव्यू वीडियो में शाहरुख खान के लुक देखने के बाद फैंस में फिल्म की रिलीज का इंतजार शुरू हो गया है. इसमें कोई शक नहीं है कि सितंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन शाहरुख की फिल्म के अलावा भी ऐसी कई फिल्में हैं जिनका दर्शक टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं. आने वाले कुछ महीनों में कई देसी-विदेशी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको इस साल की टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी रिलीज दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है.

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदरः एक प्रेम कथा 2001 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अब इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसकी रिलीज को लेकर अब तक 82 हजार 400 से ज्यादा लोग इंटरेस्ट दिखा चुके हैं.

जवानः जब से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लोगों की दिलचस्पी फिल्म को लेकर बढ़ी हुई है. इस फिल्म में अब तक 1 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग दिलचस्पी दिखा चुके हैं. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

सालारः पैन इंडिया स्टार प्रभास के लिए ‘सालार’ बेहद जरूरी फिल्म है, इससे पहले रिलीज हुई आदिपुरुष को लेकर अभिनेता को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अभिनेता की पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं. लेकिन, सालार देखने लिए अब तक 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग अपनी सहमति दर्ज करा चुके हैं.

ओपेनहाइमरः क्रिस्टोफर नोलन की इस फिल्म की रिलीज का पूरी दुनिया इंतजार कर रही है. विदेशों में ही नहीं, भारत में भी दर्शक परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक की कहानी देखने के लिए बेताब हैं. ओपेनहाइमर को लेकर अब तक 2 लाख 32 हजार से ज्यादा लोग अपनी दिलचस्पी दिखा चुके हैं. फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *