अनोखे लाइट शिफ्ट डिजाइन के साथ होगी लांच रियलमी 9 प्रो सीरीज

तेजी से लोकप्रिय होता स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी 5जी टेक्न ोलॉजी पर आधारित अपनी नयी 9प्रो सीरीज को जल्द ही लांच करने वाला है और इस सीरीज के फोन के रियर पैनल की धमाकेदार रंग बदलने वाली यानी लाइट शिफ्ट डिजाइन अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है।

कंपनी ने बताया कि इस डिजाइन को तैयार करने में काफी मेहनत की गयी है। इस डिजाइन को तैयार करने के लिए कंपनी ने दुनिया भर में नौ अलग-अलग टाइम जोन में रहने वाले रियलमी फैन द्वारा ली गयी सूर्योदय की तस्वीरों को इकट्ठा किया।

इसके बाद कंपनी के डिजाइनर की टीम ने आसमान में क्वोइट ब्लू से ब्लेजिंग रेड तक परिवर्तित होते रंगों को निकाला। क्वोइट ब्लू से ब्लेजिंग रेड में बदलने की इस पूरी प्रक्रिया को फिर दोहराया गया और तब इसे फोन के रियर पैनल पर उतारा गया।

यह लाइट शिफ्ट डिजाइन सनराइज ब्लू फिनिश पर अप्लाई होती है। सूरज की रोशनी में या पैराबैंगनी किरणों (अल्ट्रावॉयलेट रे) के संपर्क में आने पर फोन का बैक कवर करीब तीन सेकंड में ब्लू से रेड हो जाता है और सूरज की रोशनी से हटाये जाने पर यह रंग दो से पांच मिनट में फीका पड़ जाता है।

कंपनी के मुताबिक इस डिजाइन को तैयार करते समय न सिर्फ कलर चेंजिंग लेयर का ध्यान रखा गया बल्कि कलर चेंजिंग फॉर्म, ग्लास से जोड़े जाने पर इसकी बाइडिंग स्ट्रेंथ, वकिर्ंग टेम्परेचर, कन्वर्शन टाइम का टिकाऊपन और अलग-अलग चरणों में सिंथेसिस टेस्ट से गुजरने वाले मटेरियल पर भी ध्यान दिया गया।

कलर चेंजिंग डिजाइन को तैयार करने में 200 से अधिक बार कोशिश की गयी और हर कोशिश के दौरान उत्पन्न समस्याओं का समाधान करके यह सफलता हासिल हुई। फोन के रियर कवर के रंग बदलने की यह पूरी प्रक्रिया फोटोक्रॉमिक सिद्धांत पर आधारित है। रियलमी के इंजनीयर्स ने फोटोक्रॉमिक लेयर और ग्लास पर एक आर्गेनिक कम्पोजिट लेयर को जोड़ा जिससे कलर रेंडरिंग दर 40 प्रतिशत बढ़ गयी और लचीलापन भी सुनिश्चित हुआ।

इस डिजाइन में 3 लेयर ग्रेन प्रक्रिया के जरिये तीन कलर का इस्तेमाल हुआ है, जो बहुत ही आकर्षक रंग भरी चमक देता है और साथ ही इससे बहुत ही चमकदार वर्टिकल बीम बनती है, जो हर एंगल से दिखाई देती है। डुअल लेयर कोटिंग और रिफ्लेक्टिव लेयर में हजारों नैनो टेक्सचर हैं, जिनसे वर्टिकल बीम और स्टार प्वांइट किसी भी एंगल से बहुत ही चमकदार दिखते हैं।

कंपनी के इस सीरीज के सभी फोन की कीमत 15 हजार रुपये से अधिक होगी। यह लांचिंग ऐसे समय में की जा रही है जब रियलमी नंबर सीरीज को रणनीतिकार विशेषज्ञों ने न्यू एज स्मार्टफोन फैमिली कैटेगरी में चौथा स्थान दिया है।

2021 की तीसरी तिमाही में रियलमी दुनियाभर में 100 मिलियन से अधिक फोन शिप करने वाला सबसे तेज ब्रांड बना। रियलमी नंबर सीरीज ने मात्र 14 तिमाहियों में यह स्थान हासिल किया है। रियलमी 1 को 2018 में लांच किया गया था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *