अटलजी के कार्यकाल में दुनिया को झुकना पड़ा था भारत के सामने : शिवराज


देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश भाजपा ने उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की. सभी संभागीय एवं जिला केंद्रों पर श्रद्घांजलि सभाएं आयोजित की गईं. प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्घांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी निर्णय क्षमता को याद किया.

चौहान ने कहा, ‘अटलजी जब प्रधानमंत्री बने, उस समय अमेरिका को सीआईए पर बहुत नाज था. अमेरिकी मानते थे कि नासा के उपग्रहों के जरिए पूरी दुनिया उनकी नजरों में है. लेकिन 1998 में अटलजी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कराया और किसी को कानोकान खबर नहीं हुई. इससे बौखलाकर अमेरिका ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए, लेकिन अटलजी झुके नहीं. आखिरकार दुनिया को ही भारत के सामने झुकना पड़ा और सारे प्रतिबंध हटा लिए गए.’

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘अटलजी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने कामों से हमेशा याद रखे जाएंगे. उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना शुरू की, जिसने देश की कायापलट दी. गांव-गांव पक्की सड़कों से जुड़ गया. देश में विश्वस्तरीय हाईवे बने.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *