अजय चौटाला को फरलो देने पर कांग्रेस ने आप पर साधा निशाना


कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) की यह बात एक झूठ है कि अरविंद केजरीवाल सरकार जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला को फरलो देने के फैसले से वाकिफ नहीं थी। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मंगलवार को कहा, “फरलो की अर्जी दिल्ली सरकार के जरिए गई होगी। अगर आप कह रही है कि वह इसकी अनुमति से अनभिज्ञ है तो यह एक बड़ा झूठ है।”

वह आप द्वारा जोर देकर कही जा रही इस बात पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें उसने कहा है कि अजय चौटाला की पैरोल में उसका कोई हाथ नहीं है।

शिक्षा घोटाले के सिलसिले में तिहाड़ जेल में कैद काट रहे अजय चौटाला को 26 अक्टूबर को दो हफ्ते की पैरोल पर रिहा किया गया है। यह घटनाक्रम हरियाणा में चौटाला की जेजेपी के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के तुरंत बाद सामने आया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आप, भाजपा की बी टीम है।

दिल्ली कांग्रेस प्रचार समिति के नवनियुक्त प्रमुख कीर्ति आजाद ने कहा कि आप और भाजपा छद्म लड़ाई में लगी हुई हैं और मिलकर काम कर रही हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *