अगले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में 4.7 फीसदी रह सकती है वृद्धि दर


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 4.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. बैंक ने कहा है कि गाड़ियों की कम बिक्री, हवाई यात्रियों की संख्या में कमी, कोर सेक्टर की ग्रोथ में स्थिरता और निर्माण एवं बुनियादी क्षेत्र में घटता निवेश इसकी वजहें हैं.

एसबीआई ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की. इसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में ग्रोथ का अनुमान अब 5 फीसदी है. पहले यह अनुमान 6.1 फीसदी था.

एसबीआई से पहले कई वैश्विक एजेंसिया चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ में कमी का अनुमान जता चुकी हैं. इनमें एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB), विश्व बैंक, ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD), आरबीआई और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) शामिल हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *