अगरकर ने दोनों को बाहर किया… कॉन्ट्रेक्ट नहीं मिलने वाले 2 खिलाड़ियों को लेकर बोले जय शाह

युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 2023-24 सत्र के लिए बीसीसीआई (BCCI) के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया था. इसपर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने तरह तरह के रिएक्शंस दिए थे. जय शाह ने एक बयान में कहा है कि मैंने नहीं ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को नहीं बल्कि अजीत अगरकर ने खुद दोनों को लिस्ट से बाहर किया था.

जय शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,” आप संविधान देख सकते हो मैं सेलेक्शन मीटिंग का बस हेड हू. अजीत अगरकर के पास यह निर्णय था और उन्होंने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल लिस्ट से बाहर किया. जो कि डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले रहे थे. तो यह सारा डिसीजन उन्हीं ने लिया था. मेरा रोल यह है कि मैं नए खिलाड़ियों का चयन करूं और नए प्लेयर्स के रूप में मैंने संजू सैमसन को जगह दी.”

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे से बीच मे ही रिलीज कर दिया गया था. तब बीसीसीआई ने ब्रेक का हवाला दिया था. इसके बाद ईशान को दुबई में पार्टी में देखा गया. जब इस खिलाड़ी से उम्मीद की जा रही थी कि वह झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी में मैच खेलेंगे तब वह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) संग बड़ौदा में ट्रेनिंग करते नजर आए. फिलहाल ईशान मुंबई के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *