अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन सोना खरीदने का ऑफर

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू है. इस दौरान लोग अपने घरों में बंद हैं. इस बीच, रविवार यानी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन सोने की खरीदारी करना शुभ माना जाता है|

अधिकतर लोग हर साल ज्वेलरी की शॉप पर जाकर खरीदारी करते थे लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद हैं. ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं ह|

आप चाहें तो आप घर बैठे ऑनलाइन सोना खरीद सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि ऑनलाइन सोने की खरीद आप सिर्फ 1 रुपये में भी कर सकते हैं. आइए कुछ ऑनलाइन ऑफर्स के बारे में जानते हैं|

आप पेटीएम के डिजिटल गोल्ड को खरीद सकते हैं. 0.0005 ग्राम से लेकर अधिकतम 50 ग्राम सोना खरीदने का मौका है. अहम बात ये है कि 0.0005 ग्राम के सोने को 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें टैक्स समेत अन्य चार्जेज शामिल नहीं है|

गोल्ड मेकिंग चार्जेज पर 30 फीसदी तक छूट मिल रही है. इसी तरह, कल्याण ज्वैलर्स अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गोल्ड ऑनरशिप सर्टिफिकेट बेच रहा है|

एक अनुमान के मुताबिक अक्षय तृतीया से पहले ऑनलाइन सोना खरीदारी में 8 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है. Augmont के डायरेक्टर सचिन कोठारी के मुताबिक सोने की खरीदारी पर लॉकडाउन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है. आने वाले दिनों में लोगों का रुझान डिजिटल गोल्ड खरीदारी की ओर बढ़ सकता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *