अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाएगा इजरायल

इजरायल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह पूर्ण बंदी लगाने का फैसला किया है और इसके तहत इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन भी बंद रहेगा।

सइजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है कि बंदी का मतलब यह है कि इजरायल में आने और जाने का कोई जरिया नहीं होगा।

इजरायल एअरपोर्ट्स अथॉरिटी के प्रवक्ता ओफेर लेफलर ने कहा है कि उनके विभाग की अभी इस तरह की कोई तैयारी नहीं है लेकिन अगर सरकार की ओर से कोई निर्देश आता है तो फिर ऐसा करना होगा।

उनके विभाग को सरकार के निर्देश का इंतजार है।

इजरायल ने 16 अगस्त से इंटरनेशनल फ्लाइट सेवा शुरू कर दी थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *