वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद पूरा भारत दुखी हो गया. कुछ भारतीय खिलाड़ियों के मैदान पर ही आंसू छलक आए. मोहम्मद शमी भी हार के दुख में सिर झुकाए मैदान से बाहर निकले, तो उधर उनकी पत्नी हसीन जहां भी उदास हुईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दुख जताते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर लगता है कि वे भी भारतीय टीम की हार से दुखी हैं.
वर्ल्ड कप के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम की हार ने भारतीयों को जो दुख पहुंचाया, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हालांकि, हर कोई किसी-न-किसी तरह अपना दर्द बयां करके अपना मन हलका कर रहा है. वर्ल्ड कप में धांसू बॉलिंग की वजह से सुर्खियों में रहे मोहम्मद शमी जब हार की शर्म और दुख से सिर जुझाए मैदान से बाहर निकले, तो तमाम भारतीय भी मायूस हो गए. क्रिकेटर की पत्नी हसीन जहां ने भी वीडियो शेयर करके दुख जताया.
हसीन जहां वीडियो में दुखी नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में शाहरुख खान की किसी फिल्म का डायलॉग चल रहा है, जिससे एक्ट्रेस अपने मन के जज्बात जाहिर कर रही हैं. वीडियो शुरू होते ही सुनने को मिलता है, ‘कितने भी दुख आएं, कितने भी गम आएं, कितनी ऊंचाई आए और कितनी भी निचाई आए, आखिर में अच्छे लोग जरूर जीतते हैं.’
मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर की, जिसमें वे सिर झुकाए दिख रहे हैं और प्रधानमंत्री उनका हौैसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं.