भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, नताशा ने अपने नाम से ‘पंड्या’ सरनेम हटा दिया है, जिससे लोग उनके तलाक के कयास लगा रहे हैं. अब क्रुणाल पंड्या ने हार्दिक-नताशा के बेटे अगस्त्य के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा करके फैंस का ध्यान खींचा है. फोटोज में क्रुणाल अपने भतीजे और बेटे के साथ दिख रहे हैं.
क्रुणाल ने पोस्ट के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी प्लेस.’ तस्वीरों में क्रुणाल दोनों बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. फैंस भी मनमोहक तस्वीरें देखकर खुश हो रहे हैं, लेकिन फोटोज पर नताशा की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने प्यार जताते हुए इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘जैसा है, वैसा ही बना रहे. इन अफवाहों का सुखी परिवार पर बुरा असर न पड़े. आप लोग दूसरे के लिए प्रेरणा हैं.’ बता दें कि नताशा-हार्दिक के अलग होने की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि नताशा ने इंस्टाग्राम से अपना पूरा नाम हटा लिया है और हार्दिक पंड्या के आईपीएल मैचों के बारे में पोस्ट करना बंद कर दिया है.