भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पिंडली की चोट से उबरकर बुधवार से दुबई ओपन में वापसी करने को तैयार हैं। इसी चोट के कारण सानिया को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था।
सानिया ने कहा चोट के कारण ग्रैंड स्लैम से नाम वापस लेना बेहद दुखद अनुभव था। खासकर, तब जब आप लंबे समय के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे हो। लेकिन मेरे फिजियो डॉक्टर फैजल हयात खान का शुक्रिया जिन्होंने मुझे टूर्नामेंट के लिए फिट कर दिया। मैंने अभ्यास शुरू कर दिया है और मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार हूं। सानिया इस टूर्नामेंट में फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया के साथ कोर्ट पर उतरेंगी।
महिला युगल वर्ग के पहले दौर में इस जोड़ी का मुकाबला रूस की एला कुद्रायावत्सेवा और स्लोवेनिया की कैटरिना सरेबोटनिक से होगा। सानिया ने होबार्ट इंटरनेशनल में अपनी यूक्रेन की जोड़ीदार नादिया किचेनोक के साथ मिलकर महिला युगल वर्ग का खिताब जीत था। फाइनल में इस जोड़ी ने चीन की पेंग शुई और झांग शुई को 6-4, 6-4 से हराया था।