प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण के समापन के बाद शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है और लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘इंडी गठबंधन’ सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे (गठबंधन को) वोट देना व्यर्थ है. लोकसभा के छठे चरण में आज छह राज्यों एवं दो केंद्रशासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले (छठे चरण में) वोट डाला. राजग का आंकड़ा बेहतर से बेहतर दिख रहा है.” उन्होंने कहा, “लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि ‘इंडी गठबंधन’ सत्ता के करीब कहीं नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है.”
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर 59 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल में 78.19 फीसदी (8 सीटें), बिहार में 53.30 फीसदी, जबकि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 52.28 फीसदी शामिल हैं, जो कई दशकों में सबसे ज्यादा है. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. शाम 7.45 बजे तक अनुमानित मतदान 59.06 फीसदी हुआ. आयोग ने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में गर्म मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह कम नहीं दिखा. उन्हें पूरे देश में मतदान करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े देखा गया.”
अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान : झारखंड (4 सीटें) में 62.74 फीसदी, ओडिशा (6 सीटें) में 60.07 फीसदी, हरियाणा (10 सीटें) में 58.37 फीसदी, दिल्ली (7 सीटें) में 54.48 फीसदी और 54.03 फीसदी और यूपी में फीसदी (14 सीटें). चुनाव आयोग ने कहा कि ईसीआई के वोटर टर्नआउट ऐप पर मतदान का प्रतिशत राज्य/पीसी/एसी के अनुसार अपडेट किया जाता रहेगा.