ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs WestIndies) के बीच दूसरा टी20 मैच एडिलेड में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. रोवमेन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया. चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने उतरे डेविड वॉर्नर 19 गेंदों में 22 रन बना सके. उनके साथ जोस इंग्लिश का भी बल्ला नहीं चला. इंग्लिश ने 6 गेंदों में 4 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए कप्तान मिचेल मार्श ने 12 गेंदों में 29 रन की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 2 चौके मारे. वहीं, चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. पारी के दौरान मैक्सवेल ने 8 छक्के और 12 चौके मारे. वहीं, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने क्रमश: 16 और 31 रन की पारी खेली.
इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन पर पहुंचा. वेस्टइंडीज की ओर से हेसन होल्डर एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 विकेट लिए. इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 1 और रोमारियो शेफर्ड ने 1 विकेट लिए. अब स्कोर चेज करने की बारी वेस्टइंडीज की आई. वेस्टइंडीज की टीम 242 रन का पीछा करने में असफल रही.