आम आदमी पार्टी कई दिनों से विवाद से जूझ रही है. उसकी राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उन पर हमला किया था. आप नेता ने कहा कि कुमार ने उन्हें छाती, पेट और कमर पर लात मारी थी और बेरहमी से ‘उनको घसीटा और उनकी शर्ट ऊपर खींची.’ अब CNN-News18 के जक्का जैकब के साथ एक विशेष बातचीत में मालीवाल ने मुख्यमंत्री के बर्ताव पर निराशा जाहिर की है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘केजरीवाल जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं उससे मैं बहुत आहत हूं. मैं 2006 से उनके साथ काम कर रही हूं. मुझे उनके ड्राइंग रूम में पीटा जा रहा था. मैं चिल्ला रही थी. केजरीवाल घर पर थे, लेकिन कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया.’ बाद में अरविंद को बिभव के साथ देखा गया, उन्होंने उसके लिए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने उसे नायक और मुझे खलनायक बना दिया. पार्टी में मेरे दोस्तों को मेरे साथ न खड़े होने की धमकी दी गई. और अब मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि इस घटना के दो संस्करण हैं और निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.
‘वह सत्ता में हैं’
स्वाति मालीवाल ने इंटरव्यू में कहा कि ‘वह सत्ता में हैं. इतनी धमकी के बाद हम कैसे सोच सकते हैं कि जांच निष्पक्ष होगी. बिभव कह रहा है कि मैं अतिक्रमण कर रही था. मैं ड्राइंग रूम तक कैसे पहुंच गई? अगर मैं अतिक्रमण कर रही होती तो मुझे गेट पर ही रोक दिया जाता.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे सकती. मैं दर्द से चिल्ला रही थी और कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया. घटना के बाद अरविंद को उस आदमी के साथ देखा गया था.