मेला मोज़ो” शो में दिखेगी भारतीय-अफ्रीकी संस्कृति, यूरोपीय-अफ्रीकी मॉडल करेंगे कैट वॉक

भारत में रह रहे अफ्रीकी छात्रों और युवा उद्धमियों द्वारा २३ नवंबर यानि मंगलवार को “मेला मोज़ो” का आयोजन किया जा रहा है। “मेला मोज़ो” यानि फैशन, कला और संस्कृति की अनूठी झलक देखने को मिलेगी।

इस आयोजन का मक़सद है भारत और अफ्रीकी फ़ैशन और संस्कृति से आम लोगों को रूबरू कराना।

“मेला मोज़ो” शो की मेजबानी करने के लिए भारतीय एवं अफ्रीकी छात्र संघ के अलावा फ़ैशन जगत से जुड़ी “डिजिकरघा” जैसी दुनिया की जानीमानी संस्थाएँ काफ़ी उत्साहित हैं।

डिजिटल एंपावरमेंट फ़ाउंडेशन की “डिजीकरघा” पहले भी लैकमे फ़ैशन शो में हिस्सा ले चुकी है।

इस बार “मेला मोज़ो” शो में भी “डिजीकरघा” अपने फ़ैशन डिज़ाइन के साथ-साथ अपनी हुनर को भी साझा करेगी। वहीं, अफ़्रीका और यूरोप के देशों से फ़ैशन ब्रांड अपने डिज़ाइन पेश करेंगे।

साथ ही अफ़्रीकन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स इन इंडिया यानि “आसि” भी अफ्रीकी मॉडलों के साथ अफ्रीकी परिधान और कला की प्रस्तुति करेगा।

जबकि भारत और अफ़्रीका के युवाओं के साथ लगातार काम कर रही सामाजिक संस्था एसोसिएशन फ़ॉर कॉम्यूनिटी रिसर्च एंड एक्शन की वैश्विक इकाई “ए.एस.एम.पी” यानि एसोसिएशन ऑफ सोशल मिडिया प्रोफेशनल ने भी भारत-अफ्रीकी संबंधों को मज़बूत करने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहा है।

मालूम हो कि “ए.एस.एम.पी” अफ़्रीका के २८ देशों में युवाओं के साथ कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में सहयोग दे रहा है। और इस बार “मेला मोज़ो” शो में भी “ए.एस.एम.पी” शामिल हो कर अफ्रीकी युवाओं का मार्गदर्शन कर रहा है।

आयोजन से पहले की तैयारी पर बात करते हुए “मेला मोज़ो” शो के आयोजक ने कहा, “कलाकारों, मॉडलों और डिजाइनरों के साथ हमारे पास जो विविधता है, वह शो को वास्तव में मनोरंजक बनाने वाली है।लेकिन, सबसे ख़ास बात ये है कि भारत और अफ़्रीका की सभी संस्थाओं के सहयोग से हमारा काम आसान हो गया।

खास कर के अफ़्रीकन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स इन इंडिया यानि “आसि” और “ए.एस.एम.पी” की मदद से इस शो को आपात सफलता मिलने की उम्मीद है।

मंगलवार को “मेला मोज़ो” फैशन शो में मॉडल, डिजाइनर, कलाकार के अलावा भारत में स्थित कई अफ्रीकी देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। “मेला मोज़ो” में, इस साल की थीम “युवा फ़ैशन” रखा गया है, जो ग्रेटर नोएडा स्थित वीएसके गार्डन में शाम ६ बजे से सुबह ४ बजे तक जारी रहेगा।

इसमें शामिल होने के लिए आप टिकट ख़रीदकर जा सकते हैं। टिकट के लिए इन नंबरों पर (+91-7428815469/ 971151514496) संपर्क किया जा सकता है।

“मेला मोज़ो” शो की ख़ासियत बयान करते हुए एसोसिएशन फ़ॉर कॉम्यूनिटी रिसर्च एंड एक्शन के प्रतिनिधि कहते हैं कि “इस शो का सबसे अहम पहलू यह है कि भारतीय कपड़ों में अफ्रीकी मॉडल अलग-अलग संस्कृतियों के लिए संदेश देंगे है। हम चाहते हैं कि भारतीय लोग सिर्फ़ कपड़े ही नहीं अफ्रीकी संस्कृति को जानें और सम्मान करें”।

हालाँकि अफ़्रीकन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स इन इंडिया यानि “आसि” के तहत ज़िंबाब्वे देश के छात्रों अध्यक्ष टाटेंडा चिंहामो कहते हैं, “छात्रों को “मेला मोज़ो” में बहुत विविधता देखने को मिललेगा, विशेष रूप से वे जो परिधान देख रहे होंगे और जो संगीत बज रहा होगा, उसके संदर्भ में उन्हें सोचने समझने को मजबूर करेगा।

” “हम अपने मॉडलों के चयन में भी विविध थे। पिछले वर्षों के आयोजनों के मुक़ाबले इस साल हमारे पास सभी वर्गों का बेहतर प्रतिनिधित्व है।”

पिछले २ साल से महामारी के चलते बंद पड़े उद्योग और उद्यमी इस लाइव शो के ज़रिए इस साल की वापसी की तैयारी में हैं। “मेला मोजो” की रोमांचक शाम जिसमें अफ्रीकी अपनी सांस्कृतिक विविधता और अफ्रीका और भारत के अंतर्संबंधित फैशन की सुंदरता को प्रदर्शित करेंगे।

इसके अलावा इस आयोजन के ज़रिए फैशन डिजाइनर अफ्रीकी और भारतीय बाजार में अपने ब्रांडों और डिजाइनों का विज्ञापन करेंगे, साथ ही उन्हें उन व्यापारिक लोगों से मिलने में भी मदद करेंगे जो भारत से अफ्रीका को उत्पाद बेच रहे हैं।

 

-डॉ. म. शाहिद सिद्दीक़ी

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *