महीने भर नहीं टिका रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बैटर का एक और तूफानी शतक, टी20 में मचाया कोहराम

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले महीने ही धमाकेदार शतकीय पारी से टी20 इंटरनेशनल में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था. कुछ ही दिन में इस बड़े रिकॉर्ड को ग्लेन मैक्सवेल ने अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में शतकीय पारी खेल डाली. इस पारी की बदौलत उन्होंने टी20 में रोहित के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले ने कोहराम मचाया. टॉस जीतकर इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. खराब शुरुआत के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी शतकीय पारी आई और मैच का नक्शा बदल गया. 120 रन की पारी खेलते हुए इस बैटर ने टीम को 4 विकेट के स्कोर पर 241 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बैटर ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर से टीम के लिए आतिशी पारी खेली. महज 25 बॉल पर 4 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद अगली 25 गेंद एक और हाफ सेंचुरी जड़ दी. यानी कुल 50 बॉल का सामना करते हुए इस खिलाड़ी ने 9 चौके और 7 छक्के की मदद से टी20 इंटरनेशनल में 5वीं सेंचुरी जड़ दी.

 

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *