भारत ही नहीं, दुनिया भर में है गर्मी और सूखे की मार, आख़िर क्यों?

दिल्ली में अप्रैल का महीना और जून वाली तपिश, ये कोई आम मौसम नहीं था। इस महीने में तापमान का “लगातार नई ऊंचाइयों को छूना”, कुछ कहना चाह रहा था या फिर कोई नई चेतावनी थी। जी हाँ, अब यह आम लोगों की चिंता का भी सबब बन गया है कि अप्रैल-मई में यह हाल है तो जून में क्या होगा। राहत की बात फिलहाल सिर्फ इतना है कि इस झुलसाती गर्मी के बावजूद इस साल भी मानसून भारत में तकरीबन सामान्य रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। लेकिन दुनिया के कई इलाके इतने खुशकिस्मत नहीं हैं।

दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया के कई इलाके इस समय भीषण सूखे की चपेट में हैं। ये परिवर्तन पिछले दशक से ही अपना असर दिखाने लगा था। सोमालिया और समूचे होर्न ऑफ अफ्रीका इलाके में कई दशकों के सबसे भीषण सूखा इसकी बड़ी मिसाल है। हम जानते हैं कि सूखा केवल कोई मौसम या फसल का चक्र भर नहीं है। उसके व्यापक आर्थिक-सामाजिक आयाम होते हैं। सूखा लोगों के पलायन की बड़ी वजहों में से एक होता है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इस समय जलवायु परिवर्तन के कारण पड़ने वाले सूखे की संख्या और उस सूखे के कारण होने वाले लोगों के पलायन में तेज बढ़ोतरी को लेकर खासे चिंतित हैं।

दक्षिण अमेरिका में चिली में भी सूखे का यह लगातार 13वां साल है। वहां इतने अभूतपूर्व किस्म के हालात हैं कि 60 लाख की आबादी वाली राजधानी सैंटियागो में पानी की राशनिंग करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि शहर के 491 साल के इतिहास में इस तरह का मौका पहली बार आया है जब शहर के हर बाशिंदे को पानी मुहैया करा पाना भी मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

अब वहां किए जा रहे उपायों पानी के दबाव को कम करने से लेकर 24 घंटे तक पानी की कटौती के सब तरीके आजमाये जा रहे हैं। अलग-अलग तरह के अलर्ट तैयार किए गए हैं जो राजधानी को पानी देने वाली माइपो व मापोचो नदियों के पानी स्तर पर निर्भर करेगा। हम यहां चिली की बात सिर्फ उदाहरण के तौर पर कर रहे हैं। पिछले तीस साल में वहां पानी की उपलब्धता में 37 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है और हाल यही रहे तो उत्तर व मध्य चिली में 2060 तक और 50 फीसदी तक की गिरावट आने का अंदेशा है।

सैंटियागो में तो हरी घास भी अब दुर्लभ लग्जरी सरीखी होती जा रही है। हरे-भरे पौधों की जगह अब वहां शुष्क व रेगिस्तानी मौसम में चलने वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। निकट के एंडीज पहाड़ों पर बारिश व बर्फ कम गिर रही है तो सैंटियागो के जिस इलाके की परिकल्पना कभी भूमध्यीय मौसम के हिसाब से की गई थी, अब उसे एक अर्ध-रेगिस्तानी इलाके के अनुरूप ढाला जा रहा है। यह जलवायु परिवर्तन की हकीकत का एक नमूना है जो अब हम किसी ग्लोबल स्तर पर नहीं बल्कि बहुत छोटे-छोटे स्तर पर देख रहे हैं।

अमेरिका की स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का अनुमान है कि जैसे-जैसे हम 21वीं सदी में आगे बढ़ेंगे, सूखे के कारण लोगों के पलायन में 200 फीसदी तक बढ़ोतरी हो जाएगी। ‘इंटरनेशनल माइग्रेशन रिव्यू’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में जलवायु व समाज-विज्ञान—दोनों ही तरह के मॉडल का इस्तेमाल करके यह निष्कर्ष निकाला गया है कि यह पलायन भविष्य में सामाजिक-राजनीतिक नीतियों में बदलाव के लिए सरकारों को मजबूर कर सकता है।

इन शोधकर्ताओं ने करीब 16 जलवायु मॉडलों का इस्तेमाल करके 21वीं सदी के बचे हुए वक्त के लिए सूखे की स्थिति के अनुमान तैयार किए हैं। ये अनुमान भी ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के दो परिदृश्यों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए- एक तो आशावादी जिसमें पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को मानकर चला गया। दूसरा निराशावादी, जिसमें ऊर्जा के मौजूदा इस्तेमाल व ग्रीनहाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन की स्थिति को केंद्र में रखा गया।

ग़ौरतलब यह है कि जहां कुछ समय पहले आई ग्राउंड्सवेल रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक दुनिया के छह इलाकों में मानव पलायन के अनुमान जारी किए गए थे, वहीं इस स्टोनी ब्रुक अध्ययन में इस सदी में आगे बढ़ते हुए तकरीबन समूचे विश्व में ही सूखे- के चलते होने वाले पलायन की संभावना का आकलन किया गया है।

शोधकर्ताओं के एक हिस्से ने जहां जलवायु मॉडलों के हिसाब से सामाजिक-राजनीतिक माहौल व नीतियों का विश्लेषण किया, वहीं कुछ विशेषज्ञों ने 2008 से लेकर 2100 तक की अवधि के लिए उत्सर्जन के दो परिदृश्यों को आधार बनाकर दुनियाभर में सूखे के चलते होने वाले पलायन का अनुमान लगाया।

नतीजा यही निकला कि सूखे के चलते आने वाले सालों में भयानक पलायन होगा—अगर जलवायु परिवर्तन के आशावादी अनुमानों पर चलें तो भी कम से कम 200 फीसदी ज्यादा और अगर दुनिया के नीति-नियंता जलवायु परिवर्तन को काबू में रखने के उपायों पर एकमत नहीं हो पाए और अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी न कर पाए, तब तो 500 फीसदी तक ज्यादा।

अब जरा कल्पना कीजिए कि किसी इलाके में पलायन का स्तर 500 फीसदी तक बढ़ गया तो वहां की आर्थिक-सामाजिक परिस्थितियां कैसे बदल जाएंगी। ऐसी स्थिति पिछले दिनों हमें सोमालिया में देखने को मिला जहां पानी की तलाश में लोग गांवों से पलायन कर रहे थे।

रिपोर्ट में एक बात यह भी सामने आई कि बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जो पलायन तो करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं क्योंकि सूखा इतना ज्यादा फैल चुका है कि उनके जाने की संभावित जगहें खुद सूखे की चपेट में हैं और जो जगहें बची हुई हैं, वे इतनी दूर हैं कि वहां जाकर गुरज-बसर कर पाना संभव नहीं है। यानी इस तरह के लाचार लोगों की तादाद भी बेहद आशावादी नजरिये में भी 200 फीसदी तक बढ़ जाएगी। निराशावादी नजरिये में तो ऐसे लाचार लोग 600 फीसदी तक बढ़ जाएंगे।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस लिहाज से चिंता केवल उन लोगों की नहीं है जो जलवायु परिवर्तन के कारण पलायन करके दुनियाभर में फैलेंगे, बल्कि चिंता उन लोगों की बड़ी तादाद की भी है जो हताश होकर भी पलायन न कर पाने से लाचार हैं। इससे अलग किस्म की सामाजिक अस्थिरता व पीड़ा फैलेगी। जो पलायन कर जाएंगे, उनके लिए भी यह एक चिंता रहेगी कि फिलहाल पर्यावरण के चलते होने वाला पलायन शरणार्थियों को सुरक्षा देने वाले किसी भी अंतरराष्ट्रीय कनवेंशन के दायरे में नहीं आता।

अब इस तरह के अध्ययन वैज्ञानिक मॉडल बनाकर अनुमान तो तैयार कर लेते हैं, लेकिन हकीकत में स्थितियां कैसी बनेंगी, किस तरह का सामाजिक व्यवहार सामने आएगा, किस तरह के दबाव आएंगे, किस तरह की राजनीतिक प्रतिक्रिया रहेगी, इस सबका अंदाजा लगाना तो बेहद मुश्किल है। हालाँकि, इस बात को लेकर दुनिया भर में बड़े – बड़े कॉन्फेंस और बैठकें जारी है, ताकि वक़्त रहते समस्या को किसी तरह क़ाबू किया जा सके। इसकी एक मिसाल है हाल ही में संपन्न हुए भारत का रायसीना डॉयलग-२०२२, जिसमें दुनिया भर के क़रीब १०० देशों के २०० से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जहां जलवायु परिवर्तन और रोज़गार जैसे मुद्दे छाप रहे।

यहीं नहीं अलग-अलग देशों से पहुँचे राजनयिक और मंत्रियों ने सम्मेलन से अलग भी इन मुद्दों पर जवाब तलाशने की कोशिश की। इसमें चाहे, “नाइजीरीया-भारत बिज़नेस कॉउंसिल” यानि एनआईबीसी (NIBC) की स्थापना हो, बांग्लादेश के साथ सौर ऊर्जा या पर्यावरण संरक्षण को लेकर नए समझौते या रवांडा द्वारा कृषि आधारित नए तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किया गया करार। हालाँकि, इन कोशिशों में सरकार के अलावा निजी या ग़ैर सरकारी संगठन जैसे पंजाबी चेंबर औफ कॉमर्स समेत कई इंडो-अफ्रीका कलाइमेट एंड ट्रेड काउंसिल भी जुटे हैं। ताकि जलवायु परिवर्तन के साथ -साथ आर्थिक संकट जैसी चुनौतियों से निपटा जा सके।

इन सभी कोशिशों के बावजूद एक बात तय है कि जलवायु परिवर्तन के स्पष्ट संकेत अब हमारे-आपके दरवाजों पर दस्तक दे रहे हैं। देर तो पहले ही बहुत हो चुकी है। लेकिन अब भी- ‘कुछ तो किया ही जा सकता है’, वाली स्थिति तो है। ‘अब तो कोई फायदा नहीं’- वाली स्थिति की तरफ बढ़ने की हमारी रफ्तार भी बहुत तेज है, यह बाहर का तापमान बता ही रहा है।

-डॉ. म. शाहिद सिद्दीक़ी ,
Follow via Twitter @shahidsiddiqui

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *