बाबर आजम 3 साल बिना कप्तान खेलने को तैयार, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम घोषित, दिखेंगे नए चेहरे

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तैयार है. 14 दिसंबर से पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोने वाले बाबर आजम (Babar Azam) 3 साल बाद बतौर बल्लेबाज खेलने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी टीम में देखने को मिलेंगे.

वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद इंजमाम उल हक ने अपने चीफ सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बाबर आजम ने भी तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में शान मसूद टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. इस सीरीज में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. नसीम शाह एशिया कप के दौरान चोट का शिकार हो गए थे, जो कंधे की चोट से ऊबर रहे हैं. वहीं, नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज के मुताबिक हारिस रऊफ ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है.

2 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 14 दिसंबर से हो जाएगा. 3 मैच की इस सीरीज में 2 नए खिलाड़ी भी डेब्यू कर सकते हैं. इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद हैं. इसके अलावा भी नए चेहरे इस सीरीज में अपनी जगह के लिए लड़ाई लड़ते नजर आ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

शान मसूद (कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली , सईम अयूब, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *