‘फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को हटाकर दिखाएं नीतीश कुमार’, RJD सांसद ने समझाया 122 का आंकड़ा

बिहार में मची सियासी हलचल के बीच पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरजेडी सांसद मनोज झा ने एक बड़ा दावा किया है. दरअसल आरजेडी सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर को हटाकर दिखाएं. स्पीकर को हटाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. नीतीश कुमार पहले विधानसभा में यह नंबर तो लेकर आएं.

मनोज झा ने कहा कि हमारे सारे विधायक एकजुट हैं. कल होने वाले फ्लोर टेस्ट सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. नीतीश कुमार के लिए चुनौती है कि वो पहले बहुमत साबित कर के दिखाएं. स्पीकर को हटाने के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. ऐसे में नीतीश कुमार पहले यहा आंकड़ा तो सदन में प्रस्तुत करके दिखाएं. बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच मनोज झा का यह बयान काफी अहम हो जाता है.

बता दें, बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 122 का आंकड़ा पार करना पड़ेगा. दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद नई सरकार के गठन होने पर फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी रस्साकसी जारी है. सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने की तैयारी में जुटी हुई हैं. पक्ष-विपक्ष दोनों ही रानीतिक खेला होने का दावा कर रहे हैं.

ऐसे में तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के विधायकों के साथ-साथ महागठबंधन के कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों को भी अपने आवास पर रख रहे हैं. कांग्रेस विधायक आज पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचने वाले हैं. तेजस्वी यादव के आवास पर रुके विधायकों के लिए भोजन से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था की गई है. तेजस्वी यादव के आवास पर कुल 78 विधायक मौजूद हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *