पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता. फाइनल में ओपनर बैटर ट्रेविस हेड ने 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. लेकिन आईसीसी ने कमिंस से लेकर हेड तक को झटका दिया है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद टीम ऑफ टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इसमें कमिंस और हेड दोनों को जगह नहीं मिली. रोहित शर्मा को कप्तान गया है. प्लेइंग-XI में भारत के 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 2 ही खिलाड़ी टीम में जगह पाने में सफल हुए.
आईसीसी ने ओपनर साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा को टीम में जगह दी है. डिकॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में 4 शतक के सहारे 594 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 174 रन की बड़ी पारी भी खेली. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 597 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126 का रहा. नंबर-3 पर विराट कोहली को जगह मिली है. कोहली ने 3 शतक के सहारे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 765 रन बनाए. पहली बार कोई बैटर वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाने में सफल हुआ. उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला.
केएल राहुल भी टीम में
नंबर-4 पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को तो नंबर-5 पर केएल राहुल को आईसीसी टीम में जगह मिली. मिचेल ने 552 तो राहुल ने 452 रन बनाए. वहीं नंबर-6 पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 40 गेंद पर शतक जड़ दिया था. मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था. इसके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका, एडम जंपा और मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली. 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका को गेरार्ड कोएटजे को जगह दी गई है.
आईसीसी टीम ऑफ टूर्नामेंट
क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मधुशंका, एडम जंपा और मोहम्मद शमी.