सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी को 3 दशक से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कपल के बीच कभी प्यार कम नहीं हुआ. दोनों अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कि शाहरुख खान ने पहले वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी गौरी खान को तोहफे के तौर पर क्या दिया था.
साल 2023 में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स (ट्विटर) पर आस्क एसआरके सेक्शन किया था. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने गौरी खान को क्या गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार किया था. आस्क एसआरके सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा था कि आपने पहली बार वैलेंटाइन डे पर पत्नी गौरी खान को तोहफे में क्या दिया था. इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘इस बात को 34 साल हो गए हैं. शायद मैंने पिंक कलर की प्लास्टिक ईयररिंग्स उन्हें दी थी’.
1991 में शाहरुख खान और गौरी खान ने रचाई थी शादी
शाहरुख खान और गौरी खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी रचाई थी. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं, जिनके नाम सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान हैं. कुछ समय पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि गौरी खान ही उनकी पहली और आखिरी क्रश रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली क्रश गौरी थीं. वह 14 साल की थीं और मैं 18 साल का. हम दिल्ली में एक पार्टी में मिले थे. वह पहली लड़की थीं, जिन्होंने मुझसे 3 सेकंड से ज्यादा बात की थी.’