‘बिग बॉस 17’ के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) ने डेब्यू फिल्म फर्रे का प्रमोशन किया. इसी प्रमोशन के बीच उन्होंने घरवालों को अलग-अलग टास्क दिए. इन टास्क के बाद मुनव्वर फारुकी की लव लाइफ चर्चा का विषय बन गई. घरवाले मुनव्वर को उनकी गर्लफ्रेंड के नाम से चिढ़ाते रहे. इससे मन्नारा चोपड़ा काफी परेशान दिखीं. टास्क खत्म होने के बाद मन्नारा ने मुनव्वर से पूछना से उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछना शुरू कर दिया. मुनव्वर ने इस बारे में उनसे बात करने के लिए मना कर दिया और इस पर बात करने से बचते नजर आए.
मुनव्वर फारुकी के जवाब नहीं देने पर मन्नारा चोपड़ा भी उनसे नाराज हो गई और उनसे बात करना बंद कर दिया. एक बातचीत के दौरान मन्नारा को अनुराग डोभाल से मुनव्वर और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में चर्चा करने लगी. अनुराग, मन्नारा के काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं. उन्होंने मन्नारा को बताया कि मुनव्वर की एक गर्लफ्रेंड थी, जो कि नाबालिग थी. यह गर्लफ्रेंड उनके पिछले शो (लॉकअप) में बनी थी.
मन्नारा चोपड़ा इसके बारे में जानकर हैरान रह गई और उसने अनुराग से पूछा कि क्या मुनव्वर सच में नाबालिग लड़की को डेट कर रहा है? अनुराग ने कहा, “जो वो आखिरी शो में था ना, उसमें से एक उसकी गर्लफ्रेंड बनी थी, तब तो वो नाबालिग थी अभी बालिग हुई है.” मन्नारा अनुराग से पूछती है कि यह कैसे सच हो सकता है क्योंकि मुनव्वर एक मैच्योर आदमी बनने की कोशिश करता है.
अनुराग डोभाल फिर बताता है कि अरुण माशेट्टी ने उन्हें मुन्नवर की गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था. बाद में, मन्नारा को रिंकू धवन और ऐश्वर्या शर्मा के साथ चर्चा करते हुए देखा जाता है कि मुनव्वर की प्रेमिका के बारे में हर कोई जानता है और केवल वह ही है जो नहीं जानती है. रिंकू सीधे मन्नारा से पूछती है कि क्या वह उससे प्यार करने लगी है?