लोकसभा इलेक्शन का छठे चरण शनिवार 25 मई को पूरा हो चुका है. दिल्ली में सभी 7 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. इसी क्रम में चीफ जस्टिस (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ भी अपनी पत्नी कल्पना दास के संग ने नई दिल्ली लोकसभा सीट में अपना वोट डाला. वोट करने के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘आज मैंने वोट डालकर (देश के) एक नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया. मैंने पहले भी कहा था कि यह हर नागरिक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.’
सीजेआई चंद्रचूड़ पिछले महीने देश के नागरिकों से आम चुनाव में मतदान करने का अवसर नहीं चूकने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि संवैधानिक लोकतंत्र में यह “सर्वोच्च कर्तव्य” है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने निर्वाचन आयोग (ईसी) के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए ‘माइ वोट माइ वॉयस’ अभियान के लिए एक वीडियो संदेश में कहा था, ‘हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक हैं. संविधान हमें नागरिक के रूप में कई अधिकार देता है.’
इससे पहले सीजेआई डी.वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को ताशकंद में उज्बेकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश बख्तियार इस्लामोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. एक विज्ञप्ति के मुताबिक, न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने दोनों देशों की शीर्ष अदालतों के बीच द्विपक्षीय सहयोग की संभावना पर चर्चा की. सीजेआई चंद्रचूड़ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के प्रधान न्यायाधीशों की बैठक के लिए ताशकंद में हैं.