थिएटर्स के बाद ‘बार्बी’ ने OTT पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर हुई स्ट्रीम, देखने से पहले पूरी करनी होगी ये शर्त

साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ चर्चा में रहीं. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन किया. इस बीच एक हॉलीवुड फिल्म ने भी भारत में जमकर पैसे छाप डाले. भारतीय ऑडियंस को फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि थिएटर्स के बाहर टिकट खरीदने वालों की लाइन लग गई. उस फिल्म का नाम है ‘बार्बी’. अब ये फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, लेकिन इसमें एक ट्विटस्ट है.

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी ने इस फिल्म में बार्बी का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी से लेकर एक्ट्रेस की अदाकारी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था. हाल ही में मशहूर फिल्म ‘बार्बी’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग का ऐलान किया गया था और अब ये 12 सितंबर, 2023 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आप किसी वजह से थिएटर में इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं, तो अब आप इसे अपने घर पर बैठकर आराम से देख सकते हैं.

ओटीटी पर देखने से पहले पूरी करनी होगी ये शर्त
इस फिल्म को एक शर्त के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है. पेंच ये है कि भले ही आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन होगा. इसके बावजूद भी आपको बार्बी’ देखने के लिए 499 रुपये का रेंट चुकाना पड़ेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि मार्गोट रॉबी की फिल्म ‘बार्बी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.4 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है, जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है.

‘ओपनहाइमर’ से क्लैश हुई थी ‘बार्बी’
बता दें कि मार्गोट रॉबी की फिल्म ‘बार्बी’ 21 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसी दिन मशहूर फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ ने भी दस्तक दी थी. हालांकि, इससे दोनों फिल्मों की कमाई को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि दोनों ही अलग-अलग जॉनर की मूवीज़ थीं, जिन्हें लोगों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा. ‘ओपनहाइमर’ और ‘बार्बी’ ने विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी ताबड़तोड़ कमाई की हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *