अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने क्रोएशिया के खिलाफ होने वाले आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए मंगलवार को घोषित पांच सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस को बरकरार रखा है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, दिविज शरण टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे। वह टीम में बने रहेंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को होगी।
भारतीय टीम को क्रोएशिया के साथ छह और सात मार्च को क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने हैं। 24 देशों के क्वालीफायर्स ग्रुप में क्रोएशिया टॉप सीड टीम है।
क्वालीफायर्स ग्रुप की 12 विजेता टीमें इस साल के आखिर में होने वाले डेविस कप फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि हारने वाली टीमों को विश्व ग्रुप एक में रखा जाएगा।
मुकाबले में सुमित नागल, प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन टीम में एकल खिलाड़ी हैं जबकि पेस और रोहन बोपन्ना युगल खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।