चंद्रयान और G20 की जय-जयकार, अशोक गहलोत की ‘जीरो’ सरकार…जयपुर में कांग्रेस पर खूब बरसे PM मोदी, जानें भाषण की 10 बातें

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर में एक  रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने साथ ही चंद्रयान-3 की कामयाबी, भारत में जी20 समिट के सफल आयोजन और नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पास किए जाने का मुद्दा भी उठाया. इस साल के अंत में राजस्‍थान सहित मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ व अन्‍य राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए इन राज्‍यों में राजनीतिक सरगर्मी काफी ज्‍यादा तेज हो गई है. जयपुर दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्‍या कुछ कहा? आइये हम आपको इसके बारे में विस्‍तृत जानकारी उपलब्‍ध कराते हैं.

  1. पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले पांच साल जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है वे जीरो नंबर पाने की हकदार है.
  2. पीएम बोले- गहलोत सरकार ने राजस्थान के लोगों और युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे.
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- जब नीयत साफ होती है, जब खुद पर भरोसा होता है तब गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है. हमने भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी और आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वो सब देख रहे हैं.
  4. पीएम मोदी ने कहा- मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्षों में मेरा ट्रैक रिकॉर्ड यही रहा है.
  5. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- संकेत साफ है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है. मैं राजस्थान के हर भाजपा कार्यकर्ता और जनता को इन सफल यात्राओं के लिए बधाई देता हूं.
  6. पीएम ने कहा- आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया. जी20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं.
  7. पीएम ने कहा- भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से कामकाज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम भाजपा सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है. (महिला आरक्षण बिल पास किया.)
  8. पीएम मोदी ने आगे कहा- राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.
  9. प्रधानमंत्री ने कहा- इन्होंने घोषणा की है कि ये सनातन को जड़ से मिटा देंगे. हमारी पहचान को मिटा देंगे. कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है. राजस्थान के सिर्फ इस चुनाव में ही नहीं, आने वाले हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा. वे जड़ों से उखड़ जाएंगे.
  10. पीएम मोदी बोले- जो कांग्रेसी आज महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, ये काम वो 30 साल पहले कर सकते थे. जब-जब मौका मिला तब कर सकते थे. लेकिन सच्चाई ये है कि कांग्रेसी कभी चाहते ही नहीं थे कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मैं जिस घर से निकलकर यहां आया हूं, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है. इसलिए मैं पूरे परिश्रम से आपकी सेवा में, अपने देशवासियों की सेवा में जुटा हुआ हूं.
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *