इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी है. करीना कपूर और मलाइका ने उन्हें खूबसूरत नोट शेयर कर उन पर खूब प्यार लुटाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा ने शनिवार को अपने अजीज दोस्त करण जौहर को उनके 51वें बर्थडे पर अनोखे अंदाज में विश किया है. इस खास मौके पर करण के फैंस के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है.
बेबो ने यूं लुटाया करण पर प्यार
करीना ने करण की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की, जिसमें वह सैंडविच खाते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “तुम्हारे बर्थडे पर मैं तुम्हें लेगोलैंड की दो टिकट दे रही हूं. उन्होंने आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ”तुम और मैं… देखो! मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं.’ एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर की और लिखा, “हैप्पी बर्थडे करण, तुम्हारे जैसा कोई नहीं. मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.’