कपिल देव की क्यों होने लगी वाहवाही? WC Final में नहीं बुलाए जाने को लेकर उठे थे सवाल, अब खास वजह से चर्चा में

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता. फाइनल मुकाबले में बीसीसीआई की ओर से पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को आमंत्रित नहीं किया गया था. यह बात कपिल देव ने खुद बताई थी. भारतीय टीम ने पहला खिताब 1983 में कपिल की ही कप्तानी में जीता था. अब भारतीय टीम के फाइनल में मिली हार के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पर खास बात लिखी है. इस पर फैंस भी रिएक्शन देने से नहीं चूके.

कपिल देव ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, आपने चैंपियंस की तरह खेला इसलिए अपना सिर ऊंचा रखें. ट्रॉफी हमेशा दिमाग में रहती है, लेकिन आप विजेता से कम नहीं हैं. भारत को आप पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा कि रोहित आप अपने काम में मास्टर हैं. तमाम सफलताएं आपका इंतजार कर रही हैं. मैं जानता हूं यह आपके लिए कठिन है, लेकिन आप उत्साह बनाए रखिए. मालूम हो कि भारतीय टीम को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. टीम ने अंतिम बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
कपिल देव की इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें फैंस अलग-अलग रिएक्शन पर भी दे रहे हैं. कपिल के वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि कप्तान रोहित शर्मा का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कपिल पाजी. वहीं एक अन्य ने लिखा कि चैंपियन लोग हमेशा चैंपियन की अहमियत को समझते हैं. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 240 रन ही बना सकी थी.

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. सीरीज के लिए जल्द टीम घोषित हो सकती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *