इंडियन ऑयल का पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन लगा द.पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट के दफ़्तर में, डीएम ने कहा- “ये एक महत्वपूर्ण कदम”

नई दिल्ली, 31 मार्च: इस समय देश के अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करने से झिझकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है चार्जिंग स्टेशनों का अभाव। हालाँकि धीरे-धीरे इन हाईवे पर अब ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनने लगे हैं। इसी क्रम में पेट्रोल पंप चलाने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी पहल कर दी है। इंडियन ऑयल कंपनी ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट के दफ़्तर में चार्जिंग स्टेशन लगाकर शुरुआत की।

दक्षिण पूर्वी जिला मजिस्ट्रेट के दफ़्तर में ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन ख़ुद स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट ईशा खोसला ने किया। इस मौक़े पर इंडियन ऑयल की तरफ़ से दिल्ली और हरियाणा राज्य के प्रमुख श्याम बोहरा समेत डीजीएम संजीव एवं संतोष गुप्ता भी मौजूद थे।

सद्भावना टुडे से बातचीत के दौरान इंडियन ऑयल की तरफ़ से दिल्ली और हरियाणा राज्य के प्रमुख श्याम बोहरा ने बताया कि दिल्ली में इंडियन ऑयल ७०० जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण और जी२० के उद्देश्यों को देखते हुए ये एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे एक तरफ़ जहां प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, वहीं दिल्ली के इलेक्ट्रिक व्हीकल चालकों में एक नया विश्वास पैदा होगा।”

इंडियन ऑयल के श्याम बोहरा ने आगे कहा, “अगर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्टर सही होगा तो इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ेगी। इस समय भारत में भी चार्जिंग इकोसिस्टम पर्याप्त नहीं होने की वजह से लोग ईवी खरीदने में हिचकिचा रहे हैं।”

ख़ास बातचीत में डीएम ईशा खोसला ने भी इंडियन ऑयल की इस पहल को सराहनीय करार देते हुए कहा कि इस पहल से हमारे सभी स्टाफ़ में विश्वास बढ़ेगा और ज़्यादा से ज़्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए आगे आएँगे।”

https://fb.watch/jCTFfwULdH/

“हमारे दफ़्तर की तरह दूसरे सरकारी ऑफिस में भी ऐसे चार्जिंग स्टेशन लगेंगे ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ़ लोगों ज़्यादा सा ज़्यादा रुझान होगा और पेट्रोल -डीज़ल की गाड़ियों से लोग दूर जाएँगे और प्रदूषण रहित गाड़ियों का लोग इस्तेमाल करेंगे”, द. पूर्वी दिल्ली की डीएम, ईशा खोसला ने आगे कहा।

आख़िर में संवाददाता ड़ॉ. शाहिद सिद्दीक़ी के सवाल का जवाब देते हुए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, अजय चतुर्वेदी ने भी इंडियन ऑयल के इस कदम को आवश्यक बताते हुए कहा कि ये सिर्फ़ दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोमोट करने का सवाल नहीं है। बल्कि भारत की जी२० प्रेसिडेंसी के दौरान उसके ४ प्रमुख उद्देश्यों में से एक ग्रीन मोबीलिटी को बढ़ावा देना भी है।ऐसे चार्जिंग स्टेशनों से लोगों में क्लीन एनर्जी और ग्रीन एनर्जी को इस्तेमाल करने सहुलियत होगी और प्रदूषण के विरुध्द लड़ाई में मददगार साबित होगी।”

दरअसल पावर प्लस के साथ मिलकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली में कई जगहों पर ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए काफ़ी सहुलियत मिलेगी, जिससे ग्राहकों की ईवी 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी और कार को क़रीब 125 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज भी मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि इंडियन ऑयल द्वारा लगाए गए फास्ट चार्जर को बिना किसी मैनुअल सहायता के स्वयं संचालित किया जा सकता है। हालांकि जरूरत पड़ने पर वहां सहायक कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे।

-डॉ. शाहिद सिद्दीक़ी, Follow via Twitter @shahidsiddiqui

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *