गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी सीट की घोषणा करने से डर रहे हैं वो चुनाव क्या जीतेंगे. शाह ने कहा कि इन चुनावों में कई सीटों पर नये रिकॉर्ड बनेंगे. दावा किया गया कि गुजरात की सभी 26 सीटें बीजेपी जीतेगी.
न्यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान अमित शाह से राहुल गांधी को लेकर भी सवाल पूछा गया. इसपर उन्होंने कहा, ‘जो लोग अपनी सीट घोषणा करने से डर रहे हैं वो क्या जीतेंगे.’ इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर अमित शाह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. सबसे पहले इनको सोनिया-मनमोहन के समय में लाखों करोड़ों के घोटाले का जवाब देना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी पर रामनवमी पर हमला किसने करा. ममता जी का वोट बैंक का लालच दिखाई दे रहा है. ईवीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘हिमाचल जीते, वायनाड जीते, कर्नाटक जीते, दिल्ली में जीते तो EVM अच्छा और देश में हारे तो EVM बुरा है, देश की जनता सब समझ रही है.’