पाकिस्तान (Pakistan) अपने देश में रहने वाले लगभग 17 लाख बिना कागजात वाले अफगानियों को भगा रहा है. अब इस मामले में तालिबान (Taliban) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. तालिबान ने अफगान शरणार्थियों के साथ व्यवहार को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी की है. तालिबान शासित अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से कहा है कि वह देश छोड़ने वाले अफगानों के प्रति ‘क्रूर’ ना हो.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार यह बयान पाकिस्तान द्वारा सभी गैर-दस्तावेज शरणार्थियों को देश छोड़ने के लिए कहने के बाद आया है, जिनमें लगभग 17 लाख अफगानी भी शामिल हैं. पाकिस्तान के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पहुंच गया है और अफगानिस्तान ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है.
टोलो न्यूज ने कार्यवाहक उप रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद के हवाले से कहा ‘पाकिस्तान में शासन को अफगानों के प्रति क्रूर नहीं होना चाहिए, उनकी निजी संपत्तियों को जब्त नहीं करना चाहिए.’ तालिबान मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान अपने नागरिकों के साथ इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए अपनी पूरी क्षमता से प्रयास करेगा और किसी को भी अफगान भाइयों की निजी संपत्ति को जब्त करने और चोरी करने की अनुमति नहीं देगा.