महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अगले सीजन के लिए शनिवार 9 दिसंबर को हुई नीलामी में अनकैप्ड प्लेयर पर फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर बोली लगाई. गुजरात टाइटंस की टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाया जिसे अपनी टीम में हर कोई रखना चाहता था लेकिन पैसे की कमी की वजह से बोली में शामिल होने से परहेज किया. अंडर 19 में धमाका करने वाली तेज गेंदबाज काशवी गौतम डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बन गई हैं.
गुजरात जायंट्स ने पंजाब की तेज गेंदबाज काशवी गौतम को शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. काशवी का ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) 10 लाख रुपये का था. गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स दोनों ने उनके लिए बोली लगाई. आखिर में गुजरात की टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे चरण के लिए उनकी सेवाएं लेने के लिए बोली जीतने में सफल रही.
झटके थे 5 ओवर में 10 विकेट
काशवी ने जूनियर लेवल से निकलकर अपनी पहचान सीनियर खिलाड़ियों के बीच दमदार अंदाज में बनाई है. अब तक इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए नहीं खेला लेकिन उनके 2020 में किए गए एक चमत्कारी प्रदर्शन ने सबको उनका मुरीद बना दिया था.
अंडर 19 के 50 ओवर के मुकाबले में 4.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए उन्होंने महज 12 रन देकर सभी 10 विकेट झटके थे. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उनके ही घरेलू मैदान पर काशवी की यह घातक गेंदबाजी उनके आगाज का ऐलान था. महिला टी20 सीनियर 2023 में खेलने उतरी काशवी ने 7 मुकाबले खेलकर 12 विकेट झटके थे.