बॉलीवुड यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक सोशल पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें टाइगर ने उन यूजर्स को जवाब दिया है,जो उन्हें ‘बागी 4’ करने से मना कर रहे हैं. मजेदार बात ये हैं कि उनके फैंस अब उन्हें अच्छी फिल्में करने की सलाह दे रहे हैं. फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर डायरेक्ट बता रहे हैं उन्हों किस तरह की फिल्में करनी चाहिए और कैसी नहीं.
दरअसल, ट्विटर पर टाइगर श्रॉफ की फैन ने अपने फेवरेट हीरो को सलाह के साथ-साथ चेतावनी दी है कि वह ‘बागी 4’ ने करें. पोस्ट में फैन ने खत लिखा, ‘डियर टाइगर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरएंटेनमेंट संग बीते दो प्रोजेक्ट्स करने के बाद आपको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब आप फिर से उनके साथ करने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे हो.. वो भी बागी 4. आपको ये नहीं करना चाहिए. इसलिए क्योंकि इससे पहले आपको एंटरएंटेनमेंट लास्ट और अहमद खान की वजह से काफी नेगिटिविटी का सामना करना पड़ा है. ये दिल तोड़ देने वाली बात है.
आगे लिखा है, ‘हीरोपंती 2 फिल्म से आपके फैंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन फिर ट्रेलर देखकर सबकी उमींदे धरी की धरी रह गईं. एक बार फिर आप वहीं गलती दोबारने वाले हैं. ये एकदम बेवकूफी वाली बात. आप ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से तारीफें पाओगे लेकिन फिर बागी 4 करके सब कुछ तबाह कर दोगे.