हिमाचल के कुल्लू-चंबा में फटे बादल, 5 घर बहे, होली में हाइड्रो प्रोजेक्ट की मशीनरी को नुकसान

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर जारी है. मंगलवार को कुल्लू औऱ चंबा में बादल फटे हैं. दोनों ही घटनाओं में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन कुल्लू में 5 घर नदी में बहे हैं. साथ ही 15 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. वहीं, चंबा में शुरुआती जानकारी में पता चला है कि 10 से 15 लोग मौके पर फंसे हुए हैं.हालांकि, बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कुल्लू की गडसा घाटी बादल फट गया. कुल्लू के डीसी आशुतोष गर्ग ने बताया कि गड़सा घाटी में बादल फटने से 5 मकान क्षतिग्रस्त, 15 मकानों आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. गड़सा खड्ड पर बने पैदल पुल बह गए हैं और गांव का संपर्क कट गया है. भुंतर-गड़सा मनियार सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है और आवाजाही ठप है. बाढ़ में कई मवेशी भी बह गए हैं. राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है और बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा.

चंबा के होली में भी बादल फटा

हिमाचल के चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र होली की तहसील चुन्हौता के  मछेतर गांव में भी भी बादल फटने की घटना सामने आई है. मंगलवार सुबह करीब 6 बजे यहां पर भारी बारिश हुई है. इस बीच यहां पर JSW निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट स्थल पर  मशीनरी को नुकसान पहुंचा है. कम्पनी के तीन टिप्पर, जेसीबी, एक लोडर, एक कम्प्रेशर और ऑफिस का कुछ हिस्सा पानी में बहा है. राहत की बात है कि कोई जानी नुकसान की नहीं हुआ है. होली में इन्टरनेट की सुविधा बंद हो गई है. पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची  और राहत और वचाव काम जारी है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *