चंडीगढ़- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और इस आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, “मैंने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी किया है कि जो कोई घर से बाहर निकलेगा, उसे मास्क पहनना होगा।
आदेश का उल्लंघन करने वालों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन सकते हैं या कपड़े, स्कार्फ आदि से