हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने 90 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. बीजेपी हरियाणा में 75 प्लस के सीटें जीतने के टारगेट को लेकर चल रही है. ऐसे में बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की रणभूमि में उतरेंगे.
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अक्टूबर से हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम हरियाणा में कुल चार जनसभाएं करेंगे, लेकिन ये रैलियां किस विधानसभा क्षेत्र और जिले में होंगी यह अभी तय नहीं है.
चार रैली से 90 विधानसभा सीटों पर निशाना
हालांकि सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी की रैलियां हरियाणा के अहीरवाल, जाटलैंड, जीटी रोड बेल्ट और पश्चिम हरियाणा में होंगी. बीजेपी ने पीएम मोदी की रैलियों का ऐसा रोडमैप बनाया गया है, जिसके जरिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सकेगा.
हरियाणा के विधानसभा चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रचार के साथ हरियाणा की विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी जाने की रणनीति बनाई गई है.
अमित शाह 12 और राजनाथ की 10 रैलियों का प्लान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में 12 रैलियों को और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रमंत्रियों में स्मृति ईरानी, हर्षवर्धन, गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रह्लाद पटेल, हरदीप सिंह पुरी, वीके सिंह, संजीव बालियान, कैलाश चौधरी, आरके सिंह, पुरुषोत्तम रूपाला, राव इंदरजीत, रतनलाल कटारिया, कृष्णपाल गुज्जर को चुनाव प्रचार के साथ 5 से 8 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.