फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने गुरुवार देर रात गाजा पट्टी में छह और इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया. संघर्ष विराम विस्तार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि गाजा पट्टी में रिहा किए गए छह इजरायली बंधक गुरुवार देर रात इजरायल लौट आए.
न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार इजरायली सेना ने बंधकों की रिहाई की पुष्टि की और कहा कि रेड क्रॉस द्वारा बंधकों को गुरुवार देर रात मिस्र ले जाया गया. इससे कुछ घंटे पहले हमास ने दो बंधकों को इजरायल को सौंपा था. इससे गुरुवार को रिहा किए गए कुल लोगों की संख्या आठ हो गई, जबकि संघर्ष विराम समझौते में कहा गया है कि हर दिन कम से कम 10 इजरायली बंधकों को जिंदा रिहा किया जाना चाहिए.
यह विसंगति तब आई जब मध्यस्थों ने संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की, जो शुक्रवार को समाप्त होने वाला था. कतर के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि 30 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले आज गाजा से 10 बंधकों को रिहा किया जाएगा.
वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने तेल अवीव में इजरायली नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि ‘इजरायल गाजा में लंबे समय तक युद्धविराम के लिए राजी होने को तैयार नहीं है. अगर हमास बंधकों को छोड़ना बंद करता है तो वह गाजा पर फिर से हमले शुरू कर देगा.’ साथ ही ब्लिंकन ने इजरायल का समर्थन किया और कहा कि दुनिया के एकमात्र यहूदी राष्ट्र को यह सुनिश्चित करने का अधिकार है कि हमास सात अक्टूबर जैसा हमला दोबारा नहीं कर सके. हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री ने गाजा में नागरिकों की सुरक्षा पर जोर दिया और कहा कि इजरायल को गाजा में किसी भी सैन्य अभियान को फिर से शुरू करने से पहले फलस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.