बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अक्सर अपने डांस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अपने दमदार डांस मूव्स और कर्वी फिगर से लोगों का दिल जीतने वाली नोरा फतेही इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए स्टंट सीख रही हैं.
स्केटिंग सीखने के दौरान नोरा फतेही बुरी तरह फिसल गईं. यहां फिसलने के बाद नोरा धड़ाम से जमीन चूमती नजर आईं. गिरते ही नोरा के चेहरे की मुस्कान दर्द की कराह में बदल गई. नोरा ने खुद इसका 1 वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैन्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं.
विद्युत जामवाल के साथ ले रहीं थीं स्केटिंग की ट्रेनिंग
नोरा फतेही अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म में स्केटिंग स्टंट करने वाली हैं. इन स्टंट्स की ट्रेनिंग एक्शन के मास्टर विद्युत जामवाल के साथ की जा रही थी. नोरा ने भी विद्युत के साथ स्केटिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी. नोरा के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि नोरा फतेही विद्युत जामवाल के साथ ट्रेनिंग ले रही हैं. वीडियो में दिख रहा कि नोरा के आगे विद्युत जामवाल स्केटिंग करते नजर आ रहे हैं. विद्युत के साथ नोरा ने भी रस्सी बांधी है और स्केटिंग करती नजर आ रही हैं. इसी दौरान पीछे से स्केटिंग करते हुए नोरा का बैलेंस बिगड़ जाता है. नोरा धड़ाम से जमीन पर गिरती हैं. गिरते ही नोरा की सारी मुस्कान दर्द के कराह में तब्दील हो जाती है.
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर लोगों ने भी मजेदार कमेंट्स किए हैं. साथ ही नोरा के गिरने के बाद लोगों ने उन्हें उनका ख्याल रखने की भी सलाह दी है. इस वीडियो में गिरने के बाद नोरा को सेट पर मौजूद लोग तुरंत उठाकर खड़ा कर देते हैं. लेकिन नोरा को इससे काफी चोट लगती नजर आ रही है. लोगों ने कमेंट्स के जरिए नोरा को सहानुभूति भी दी है. हालांकि कुछ लोगों ने मजेदार कमेंट्स कर नोरा के गिरने का मजाक भी बनाया है. बता दें कि नोरा फतेही जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म में एक्शन करती नजर आने वाली हैं. इससे पहले नोरा को उनके आइटम सॉन्ग्स के लिए जाना जाता था. नोरा फतेही कई फिल्मों में अपने दमदार डांस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.