सेंसेक्स 300 अकों से ज्यादा लुढ़का, 11,200 के नीचे गिरा निफ्टी


घरेलू शेयर बाजार सोमवार कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन जल्द घरेलू कारकों के बाजार में जल्द ही नकारात्मक रुख देखने को मिला और सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा का गोता लगाते हुए 37,520 तक गिर गया।

निफ्टी भी तेजी के साथ खुला लेकिन बाद में 100 अंकों से ज्यादा फिसलकर 11,200 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर गया।

ऑटो क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी बढ़ी। दोपहर 12.19 बजे सेंसक्स पिछले सत्र से 294.98 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 37,587.81 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, दोपहर 12.21 बजे में निफ्टी 116.30 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 11,168 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में तकरीबन 160 अंकों की तेजी के साथ 38,043.22 पर खुलने के बाद बिकवाली के दबाव में लुढ़क कर 37,519.16 तक गिर गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,882.79 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफट्ी भी मजबूती के साथ 11,307.50 पर खुला और 11,310.95 तक उछला। लेकिन बाजार में मंदी का रुझान बनने के कारण निफ्टी में भी गिरावट आ गई और यह फिसलकर 11,152.40 पर आ गया।

पिछले सत्र में निफ्टी 11,284.30 पर बंद हुआ था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *