बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने राजस्थान में सत्ता के रिवाज को लेकर कहा कि राजस्थान इस बार भी अपना काम करेगा. जोशी ने आज News18 के एजेंडा राजस्थान कार्यक्रम में कांग्रेस की अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सरकार पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इनकी कड़ियां नीचे से लेकर ऊपर तक जुड़ी हुई हैं. जोशी ने रेप की वारदातों को लेकर भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा.
राजस्थान की सत्ता का रास्ता मेवाड़ से होकर गुजरता के मुद्दे पर भी जोशी ने कहा कि मेवाड़ भी अपना काम पूरा करेगा. उन्होंने कहा पिछली बार बीजेपी महज डेढ़ लाख वोटों के अंतर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन गई थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के कुनबे को ही उस पर विश्वास नहीं है
राजस्थान की राजनीति की बहुचर्चित लाल डायरी को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि सरकार इस डायरी से इतना क्यों डर रही है? उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी, सचिन पायलट की अजमेर से जयपुर की पदयात्रा और कांग्रेस नेता भरत सिंह कुंदनपुर के भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर दिए गए बयानों की याद दिलाते हुए कि कांग्रेस के कुनबे को ही उस पर विश्वास नहीं है तो राजस्थान की जनता कैसे करेगी?
सरकार अपने ही मंत्रियों और विधायकों की जासूसी करवाती है
सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि वह सरकारी एजेंसियों से अपने ही मंत्रियों और विधायकों की जासूसी करवाती है. राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है. जोशी ने कहा की गांरटी के मुद्दे पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ही नाम अपने आप में एक बड़ी गारंटी है. जोशी ने राजस्थान में होने वाली रेप की वारदातों का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि अपराध कब बढ़ता है? इसका उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कि कहा जब अपराधियों में कानून का डर नहीं होता और प्रदेश का मुखिया यह कहता हो कि रेप की 56 फीसदी मामले झूठे हैं तब बढ़ता है.