सीएम भजनलाल दिल्ली से आए, मंत्रिमंडल की लिस्ट लाए! सियासी गलियारों में तेज हुआ कयासों का दौर

सीएम भजनलाल शर्मा 2 दिन का दिल्ली दौरा कर वापस जयपुर लौट आए हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा का यह पहला दिल्ली दौरा था. सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की जल्द चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया है. सीएम भजनलाल ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरे को नए मंत्रिमंडल के गठन से जोड़कर देखा जा रहा है. दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. माना जा रहा है उनके साथ हुई बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई है. बैठक के बाद नए मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि आगामी दो तीन दिनों में कैबिनेट का गठन हो सकता है.

अन्य युवा विधायकों की उम्मीदें भी उड़ान भर रही है
इसमें पहले फेज में 15 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं. राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिस तरह बीजेपी ने सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरों में युवाओं को तरजीह दी है उसको देखते हुए अब अन्य युवा विधायकों की उम्मीदें भी उड़ान भर रही है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ विधायक चिंता में है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर कोई भी विधायक पुख्ता तौर पर आश्वस्त नहीं दिख रहा है. क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की रणनीति को लेकर सभी पेशोपेश में हैं.

सीएम ने उपराष्ट्रपति समेत गडकरी और सिंह से भी की मुलाकात
सीएम ने दिल्ली दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की. सीएम भजनलाल के साथ दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी रहे. बहरहाल मंत्रिमंडल को लेकर सूबे के सियासी गलियारों में कयासों का दौर जारी है. कई विधायक लॉबिंग करने में भी जुटे हुए बताए जा रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *