सलमान खान संग काम चुके हैं आर्यन बब्बर, अब भोजपुरी में विलन बन खेसारीलाल से लेंगे टक्कर

फिल्म रेडी में सलमान खान से लोहा ले चुके आर्यन बब्बर अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म ‘राजाराम’ (Rajaram Movie) में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें वे भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav) से टक्कर लेंगे. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल है. फिल्म की मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव और राहुल शर्मा (Rahul Sharma) नजर आने वाले हैं. उनके अपोजिट आर्यन बब्बर 9Aryan Babbar) की भूमिका विलन के रूप में देखने वाली होगी. इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह हैं.

आर्यन बब्बर ने फिल्म राजाराम को लेकर कहा कि यह बड़े बैनर की फिल्म है और यह मेरे लिए बड़ी ऑपर्च्युनिटी है. फिल्म की कास्ट एंड क्रू बेहद उत्साहित करने वाली है. इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है. इसके किरदार को जीवंत करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि पराग पाटिल के नेतृत्व में यह फिल्म बेहद अच्छी बनने वाली है. यह मुझे पूरा विश्वास है. फिल्म का हर किरदार महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि यह फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे और हमारी फिल्म से जुड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि जब से मैं इस फिल्म का हिस्सा बना हूं, तब से मेरे फोकस फिल्म पर है और गोरखपुर के लोकेशन में मैं इस फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हूं. आगे जब फिल्म रिलीज होगी, तब दर्शकों को पता चल जायेगा.

उन्होंने कहा कि फिल्म ‘राजाराम’ में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान,सुबोध सेठ,विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी,संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह,डॉ यादवेंद्र यादव,संजीव मिश्रा,दीपक सिन्हा,भानु पाण्डेय,निशा तिवारी, हैं. फिल्म की शूटिंग अयोध्या के वास्तविक लोकेशन के साथ गोरखपुर में भी हो रही है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *