बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) के बीच इस साल अगस्त महीने में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था, जब 11 अगस्त को सिनेमाघरों में ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ एक साथ रिलीज हुई थी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के दो ऐसे धुरंधर कलाकार हैं, जिनके लोग दीवाने हैं. इसी साल अगस्त महीने में ये दोनों ही एक्टर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने थे. 11 अगस्त को अक्षय की फिल्म ‘ओएमजी 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई थी.
वैसे, तो इन दोनों ही फिल्मों पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया था और रिलीज के साथ ही ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ‘ओएमजी 2’ से सनी की ‘गदर 2’ काफी आगे निकल गई थी और ‘ओएमजी 2’ के थिएटर्स से हटने के बाद भी कई हफ्तों तक ‘गदर 2’ रिलीज रही थी और लगातार कमाई करती नजर आई थी.
विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, महज 50 करोड़ में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 221.08 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की थी, जबकि महज 60 करोड़ में बनी फिल्म ‘गदर 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 691.08 करोड़ की कमाई की. इस लिहाज से तो ‘गदर 2’ अक्षय की ‘ओएमजी 2’ से काफी आगे रही, लेकिन एक मामले में ‘ओएमजी 2’ सनी की ‘गदर 2’ पर भारी पड़ चुकी है.
दरअसल, अब ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं और ओटीटी पर भी इन दिनों अक्षय और सनी देओल ही छाए हुए हैं. ऑरमैक्स मीडिया ने अपनी ‘टॉप थिएट्रिकल फिल्म्स ऑफ द वीक ऑन ओटीटी (Top Theatrical Films of the Week on OTT)’ की लिस्ट जारी की है, जिसमें अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ नंबर वन पर काबिज है.