संन्यास का ऐलान कर खूंखार हुआ दिग्गज, वर्ल्ड कप में ठोक डाली तीसरी सेंचुरी, पड़ा रोहित और विराट के पीछे

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी की टीम ने एक झटका लगने के बाद जोरदार वापसी की है. नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड को धूल चटाया और अब बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने दमदार खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम के लिए दिग्गज ओपनर ने एक और धमाकेदार पारी खेली. शुरुआती दो मुकाबलों में सेंचुरी ठोकने वाले क्विंटन डि कॉक ने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जमाया.

बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मंगलवार 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम को दो शुरुआती झटके लगे लेकिन अनुभवी ओपनर क्विंटन डि कॉक ने एक छोर संभाले रखा. कप्तान मार्रकम के साथ स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. 60 रन के स्कोर पर मार्करम आउट हुए लेकिन डि कॉक ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी सेंचुरी पूरी की. 47 गेंद पर 3 चौके और इतने ही छक्के जमाते हुए 50 रन पूरे किए इसके बाद 101 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक जमाया.

खूंखार हुआ संन्यास की घोषणा के बाद ओपनर

क्विंटन डि कॉक ने इस आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए की गई टीम की घोषणा के बाद ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. श्रीलंका के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का आगाज उन्होंने शतक के साथ किया था इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को धोते हुए सेंचुरी ठोकी. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर क्विंटन डि कॉक की 174 रन की तूफानी पारी के दम पर 382 रन का स्कोर खड़ा किया. इस टूर्नामेंट में यह प्रोटियाज टीम ने तीसरी बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने 311 रन ठोके थे. नीदरलैंड्स के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 399 रन का स्कोर खड़ा किया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *