‘शैतान’ के चंगुल से अपनी बेटी को छुड़ाने आ रहे अजय देवगन, आर माधवन से होगा सामना, ट्रेलर देख डर से छूट जाएंगे पसीने

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बज था और आज मेकर्स ने ऑडियंस के उत्साह को बढ़ाते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. खौफ से भरा ‘शैतान’ का ट्रेलर देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अजय देवगन, जोतिका की इस फिल्म में आर माधवन ‘शैतान’ का किरदार निभाने वाले हैं.

फिल्म के ट्रेलर से काफी हद तक फिल्म की कहानी का खुलासा हो जाता है. ‘शैतान’ यानी आर माधवन अजय देवगन के घर में जबरदस्ती घुस जाते हैं और फिर वह उनके परिवार पर कहर बरपाते हैं. आर माधवन अजय देवगन की बेटी जान्हवी को वशीकरण की मदद से अपने काबू में कर लेते हैं. अब अजय देवगन और ज्योतिका की बेटी बिना सोचे-समझे आर माधवन के इशारे पर हर वो चीज करने के लिए तैयार रहती है जो ‘शैतान’ उससे कहता है.

गुजराती फिल्म की है रीमेक
‘शैतान’ कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित गुजराती हॉरर थ्रिलर ‘वाश’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. अहमदाबाद के एक पायलट अथर्व अपनी पत्नी बीना और अपने दो बच्चों आर्या और अंश के साथ रहते हैं. वे एक दूरदराज के गांव में छुट्टियां मनाने जाते हैं. वहां उनकी मुलाकात एक रहस्यमय व्यक्ति प्रताप से होती है जो उनके बारे में बहुत कुछ जानता है. प्रताप मदद की पेशकश करता है, लेकिन वह अथर्व के परिवार को फंसाने के लिए काले जादू का इस्तेमाल करता है और अथर्व अपने परिवार को बचाने के लिए काला जादू तोड़ने की कोशिश करता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *