विवेक अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज इस गुरुवार रिलीज हुई. पल्लवी जोशी और नाना पाटेकर स्टारर इस फिल्म के साथ वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा स्टारर ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई. इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ टक्कर दे रही है. ‘जवान’ 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और इसने नॉर्थ से लेकर साउथ तक अपना परचम लहराया. शाहरुख की फिल्म 23 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जबकि विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने बुरी तरह फ्लॉप होती नजर आ रही है. फिल्म को द कश्मीर फाइल्स जैसी सफलता मिलने के आसार भी कम नजर आ रहे हैं. ‘द वैक्सीन वॉर’ ने दूसरे दिन मात्र 90 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ”द वैक्सीन वार’ ने ओपनिंग डे पर 85 लाख रुपए जबकि दूसरे दिन 90 लाख रुपए कमाए. फिल्म कुल मिलाकर 1.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है. जबकि शाहरुख खान की जवान ने 23वें दिन 4.90 करोड़ रुपए कलेक्शन किया. फिल्म का यह कलेक्शन शाहरुख और मेकर्स की एक खास रणनीति की वजह से हुआ है.
‘द वैक्सीन वॉर’ को ‘जवान’ से झटका
दरअसल, मेकर्स इस शुक्रवार को ऐलान किया था कि ‘जवान’ की एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री मिलेगी. इसका फायदा ऑडियंस को भी मिला और मेकर्स को भी. लेकिन ‘द वैक्सीन वॉर’ का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. फिल्म को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पाई है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ 12.5 करोड़ रुपए के बजट में बनी है.