विराट और बाबर के बीच टी20I में चल रही रोचक ‘जंग’, 50+ स्‍कोर में कोहली आगे, वहीं…

भारत के विराट कोहली (Virat Kohli)और पाकिस्‍तान के बाबर आजम (Babar Azam) को विश्‍व क्रिकेट के मौजूदा समय के बेहतरीन बैटरों में शुमार किया जाता है. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्‍ट) के इन दोनों क्रिकेटरों के रिकॉर्ड दमदार हैं. विराट का वनडे (औसत 58.67, 13848 रन) और टी20 इंटरनेशनल (52.73 औसत, 4008 रन) का औसत 50 के ऊपर हैं वही टेस्‍ट क्रिकेट (औसत 49.29, 8676 रन) का 50 से थोड़ा कम. बाबर का वनडे का औसत भी 50 के ऊपर है, वहीं टी 20 में उन्‍होंने 41.48 के औसत से 3485 और टेस्‍ट क्रिकेट में 47.74 के औसत से 3772 रन बनाए हैं.

वर्ल्‍डकप 2023 में भारत और पाकिस्‍तान के मुकाबले में क्रिकेटप्रेमियों को एक साथ इन दोनों प्‍लेयर्स की बैटिंग का जलवा देखने को मिला. चूंकि भारत और पाकिस्‍तान के बीच किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज बंद है, ऐसे में अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप में फैंस को फिर दोनों प्‍लेयर्स को एक-दूसरे के खिलाफ (चयन की स्थिति में) खेलते हुए देखने का मौका मिल सकता है. दोनों बैटर्स की बात करें तो विराट ने अब तक 115 टी20I और बाबर ने 104 टी20I मैच खेले हैं. इस फॉर्मेट में अगर 50+ के स्‍कोर की बात करें तो विराट को बाबर पर बढ़त हासिल है. विराट के नाम टी20I में 50+ के 38 स्‍कोर हैं जबकि बाबर के नाम पर 33. दूसरी ओर, बाबर शतक के मामले में विराट से आगे हैं. बाबर के इस फॉर्मेट में तीन शतक हैं जबकि विराट के नाम पर केवल एक.

मजे की बात यह है कि दोनों ही क्रिकेटर का टी20I का सर्वोच्‍च स्‍कोर 122 रन है.विराट जहां अफगानिस्‍तान के खिलाफ 122 रन की पारी के दौरान नाबाद रहे थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन की पारी के दौरान बाबर आउट हो गए थे.

बाबर टी20 इंटरनेशनल में 0 पर आउट होने में विराट से थोड़ा आगे हैं.वे इस फॉर्मेट में ‘डक’ पर पांच बार और विराट चार बार आउट हो चुके हैं. चौके लगाने के मामले में बाबर और छक्‍के लगाने के मामले में विराट आगे हैं.विराट ने टी20I में अब तक 356 और बाबर ने 371 चौके लगाए हैं. इसी तरह विराट ने अब तक टी20 में 117 छक्‍के लगाए हैं जबकि बाबर ने केवल 53.
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *