फिल्म निमार्ता विधु विनोद चोपड़ा ने रविवार को अपनी नई फिल्म ‘शिकारा’ की घोषणा की। उनकी हिट फिल्म ‘परिंदा’ ने अपने दस साल पूरे कर लिए है। विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया, “फिल्म ‘शिकारा-ए लव लेटर टू कश्मीर’ 21 फरवरी 2०2० को रिलीज होगी। फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा करेंगे।”
‘शिकारा’ के लिए फिल्मांकन मार्च 2०18 में कश्मीर में शुरू हुआ। फिल्म का निमार्ण विधु विनोद चोपड़ा ही कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, जब चोपड़ा कश्मीर की थीम को लेकर फिल्म बना रहे हैं। इससे पहले भी वे थ्रिलर फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ वर्ष 2००० में बना चुके हैं।
अलगे साल ईद पर टकराएंगी सलमान और अक्षय की फिल्में
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्में अगले साल ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं। अक्षय और सलमान अगले साल ईद के अवसर पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के निमार्ताओं ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद 2020 में पर्दे पर रिलीज होगी जबकि इसी दिन सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी रिलीज़ होने वाली है।