भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच राजकोट में महाघमासान देखने को मिल रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ने आक्रामक रूप से भारत के खिलाफ बल्लेबाजी की. वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने आते ही ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स की क्लास लगानी शुरू कर दी है. उन्होंने आते ही छक्कों की बारिश कर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी है. इसी के साथ ही सबसे तेज 550 छक्कों लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस यानि क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 553 छक्के लगाने के लिए 551 पारियां ली थी. लेकिन रोहित शर्मा इस महारिकॉर्ड की तरफ तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा दुनिया में सबसे तेज 550 छक्के मारने वाले बल्लेबाज साबित हो चुके हैं. इस कारनामे को हासिल करने के लिए उन्होंने महज 470 पारियां ली हैं. अब वे क्रिस गेल के रिकॉर्ड से महज 3 छक्के दूर हैं. 4 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे. उनके इस आक्रामक अंदाज से साफ है कि वे क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पछाड़ने के लिए एक या दो पारियां ही लेंगे.
हिटमैन ने ठोकी विस्फोटक फिफ्टी
कंगारू टीम ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 353 रन का विशाल स्कोर रख दिया. लेकिन हिटमैन के रौद्र रूप से यह लक्ष्य बेहद नाजुक नजर आ रहा है. रोहित शर्मा ने आते ही छक्कों की बारिश करना शुरू कर दी. उन्होंने 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से आतिशी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली. हिटमैन के प्रचंड फॉर्म के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर आ चुकी है. अब देखना होगा कि मेहमान टीम वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.