रोहित शर्मा ने एशिया कप में इतिहास रच दिया है. ‘हिटमैन’ शर्मा भारतीय टीम के लिए एशिया कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के नाम दर्ज था.
एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला चार सितंबर को भारत और नेपाल के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम 10 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 59 गेंदों का सामना किया. इस बीच 125.42 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक नाबाद 74 रन बनाने में कामयाब रहे.
मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए एशिया कप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
‘हिटमैन’ शर्मा ने ब्लू टीम के लिए एशिया कप में 2008 से अबतक 24 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 23 पारियों में 22 छक्के निकले हैं. इसके अलावा उनके उन्होंने 67 चौके भी जड़े हैं.